दो साल से फरार चल रहा हत्यारोपी गिरफ्तार, पांच हजार का ईनाम था घोषित

0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

नैनीताल: हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक पांच हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 दिसम्बर 2022 को शोएब आलम पुत्र जाहिर मिया निवासी ग्राम पिपरा थाना दरपा जिला पूर्वी चंपारण बिहार द्वारा थाना मुक्तेश्वर में तहरीर देकर बताया गया था कि संतु बैठा पुत्र जोखू बैठा पूर्वी चंपारण बिहार द्वारा उनके भाई तबरेज आलम जो ग्राम कचियाकोट पटृी तल्ला कांडा मुक्तेश्वर में रजाई बनाने-धुलने के काम से आया था, की हत्या कर फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं मेें मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी संतु बैठा की तलाश में जुटी पुलिस टीमो द्वारा अथक प्रयासों के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका तथा वह लगातार दो वर्षो से फरार चल रहा था। जिस पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।

आरोपी संतु बैठा की तलाश लगातार पुलिस द्वारा की जा रही थी जिसे कड़ी मशक्त के बाद बीते रोज पूर्वी चंपारण बिहार के ढाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %