किराएदार की हत्या, बोरे में मिली लाश, मकान मालिक ने खोला राज
Raveena kumari December 29, 2022
Read Time:1 Minute, 3 Second
देहरादून:मोहिनी रोड स्थित एक घर में गुरुवार को हत्या की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। एक घर के कमरे में किराएदार की लाश बोरे में बंद मिली है। कमरे का दरवाजा 24 दिसंबर से बंद था। मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आई तब जाकर हत्या का राज खुला।
मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़के की शिनाख्त अशरफ निवासी नजीबाबाद के रूप में हुई है। वह कुछ महीनों से फंड इकट्ठा करने का बिजनेस चलाता था। जिसके लिए वह देहरादून में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।