हाथीपांव रोड पर बड़े पेड के गिरने से आवाजाही प्रभावित

0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

मसूरी: शनिवार सुबह हाथीपांव रोड पर अचानक से एक बड़ा पेड़ गिरने से रोड बंद हो गया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने की सूचना पर फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे। मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी हाथीपांव रोड पर कई ऐसे विशाल पेड़ हैं जिनकी उम्र लगभग पूरी हो चुकी है और कभी भी वह गिर सकते हैं। कई बार वन विभाग को जर्जर हो गए पेड़ों को काटने के लिए आग्रह किया गया है परंतु कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। आरोप है कि कई जगह भू माफिया प्लॉटिंग कर हरे भरे पेड़ काट दे रहे हैं।। परंतु जिन पेड़ों को असलियत में काटे जाने हैं उन पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

स्‍थानीय निवासियों की मांग है कि मसूरी हाथीपांव सहित मसूरी के अन्य जगहों पर जर्जर स्थिति में खड़े पेड़ों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा सके जिससे किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके। फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब जस अपार्टमेंट के पास पेड़ गिरने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और मशीनों के माध्यम से पेड़ को काटकर सड़क से अलग किया गया और यातायात को सुचारु किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %