बलिया पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सपा पर साधा निशाना कही यह बात
उत्तर प्रदेश/ बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें फेज के लिए 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और गृह मंत्री अमित शाह आज बलिया में हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बलिया में जनसभा को संबोधित किया। इस उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। अमित शाह ने दावा किया कि 4 चरणों के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है।
बलिया में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “4 चरणों के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने 300 से ज़्यादा सीटों के साथ चार चरणों में हुए, मतदान से प्रदेश में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, “पाचवें, छठे, और सातवें चरण में पूर्वांचल की जनता को इसपर बहुत बड़ी इमारत को बनाने का काम करना है।”
अमित शाह ने आगे कहा कि, “पहले उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, चंबल में तमंचा, कट्टे और छरे की गोलियां बनती थीं। अब वहां तोप के गोले बनाने के कारखाने बन रहे हैं। आज यहां बनने वाले गोलों और मिसाइलों से पाकिस्तान के दिल दहल गए हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “जिन्होंने संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले अपराधियों के केस वापस लिये हैं, वे सत्ता में आने के पर माफियाओं के साथ भी ऐसा ही करेंगे। माफियाओं को जेलों में सिर्फ बीजेपी के राज में रखा जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि, “विपक्ष 70 के दशक ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, लेकिन उन्होंने गरीबी दूर करने के बजाय गरीबों को हटाना शुरू कर दिया।”
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिलों में वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।