जनमंच में राजस्व मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार
कुल्लू: प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 26 वां जनमंच कार्यक्रम रविवार को कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोहरानाला के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री, राजस्व एवं बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा हिमाचल पथ परिवहन के अधिकारी व लोक निर्माण के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह उन्हें न समझाएं उन्होंने दोनों विभाग चलाएं हैं। अधिकारी मात्र अपने काम पर ध्यान दें।
जनमंच कार्यक्रम के दौरान जनमंच के लिए चयनित की गई 05 पंचायतों बाराहर, खड़ीहार, शिल्ली राजगिरी, बल्ह-1 व बल्ह-2 के चुने हुए प्रतिनिधि व आम लोग उपस्थित रहे। जनमंच में कुल 29 शिकायतें मंत्री के समक्ष रखी गई जिनमें से 26 का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों को जल्द कारवाई के लिये अग्रेषित किया गया।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी 18 लाख से अधिक परिवारों को नल प्रदान करने का लक्ष्य है और 95 प्रतिशत से अधिक घरों को कवर कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि पेयजल की मांग को विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरा करने के प्रयास करें। विभाग में उपर से नीचे तक कर्मचारियों की छुट्टियों को बंद कर दिया गया है। बरसात में अवकाश पर जा सकेंगे।