वनबसा से टनकपुर तक पांच घंटे चलेगा मुख्यमंत्री धामी का मेगा रोड शो
देहरादून: उत्तराखंड में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत में एक मेगा रोड शो कर रहे हैं कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार 28 अप्रैल को धामी का रोड शो शुरू होगा। जो करीब पांच घंटे तक चलेगाण् इस दौरान धामी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफ़ा देने के बाद अपने उपचुनाव के लिए धामी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम में दिखाई देंगे, जिसे लेकर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा हैं।
चूंकि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय नेतृत्व ने खटीमा से चुनाव हारने के बावजूद धामी पर भरोसा जताकर उत्तराखंड में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत में एक मेगा रोड शो कर रहे हैंन्हें दोबारा सीएम बनाया है इसलिए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोशिश यही है कि चंपावत उपचुनाव धामी बड़े अंतर से जीत सकें इस कवायद में गुरुवार को बड़ी रैली की जा रही है, जो वनबसा से टनकपुर के बीच दोपहर करीब 3:30 बजे तक चलेगी इस रैली को धामी और भाजपा की हुंकार के तौर पर समझा जा रहा है।
कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर भी कांग्रेस के दावे और हकीकत में अंतर! चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी को चुनौती देने के बड़े दावे कांग्रेस पार्टी कर ज़रूर रही है लेकिन ज़मीनी हकीकत अलग हैण् एक तो कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह और असंतोष इतना है कि पार्टी के एकजुट रह पाने की संभावनाएं ही कम हैंए दूसरे उपचुनाव चूंकि बहुमत की बीजेपी सरकार बनने के बाद हो रहा है इसलिए ऐसे भी धामी के सामने चुनौतियां कम और कांग्रेस के सामने ज़्यादा दिख रही हैंं।