
Read Time:50 Second
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें पांच नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार संबंधी नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। दुकानों प्रतिष्ठानों का वनटाइम रजिस्ट्रेशन संबंधी श्रम विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसकी तहत फीस बढ़ाने का प्रावधान है। इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग, लोक निर्माण, ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, वित्त विभाग समेत कई विभागों के प्रस्ताव रखे जाएंगे।