भूस्खलन होने से आया भारी मलबा, अल्मोड़ा नैनीताल एनएच अवरुद्ध

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब हालांकि मौसम सामान्य है। लेकिन पहाड़ों के दरकने का सिलसिला अभी तक बंद नहीं हो पाया है। गुरुवार की देर रात करीब दस बजे अल्मोड़ा-नैनीताल नेशनल हाइवे के पास क्वारब पुल पर भूस्खलन होने से भारी मलबा आ गया है। जिस कारण नेशनल हाइवे पूरी तरह बंद हो गया है। 

हाइवे के बंद होने के कारण दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई। सैंकड़ों वाहन यहां जाम में फंसे हुए हैं। मौके पर क्वारब पुलिस व्र प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। गंभीर हालात को देखते हुए फिलहाल खैरना से रुट डाइवर्ट किया जा रहा है। नैनीताल और हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहन रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा आ सकते हैं। जबकि पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहनों को भीमताल खुटानी मार्ग से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।

क्वारब पुल जहां भारी मात्रा में मलबा आने से बंद है। तो वहीं बगल में बन रहे निर्माणाधीन पुल पर भी मलबा आया है। निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इसकी पुष्टि मलबा हटाने के बाद ही हो पाएगी। इस पुल से दिन रात लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है। लेकिन पहाड़ी दरकने के कारण आए मलबे के कारण अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

हाइवे के बंद होने के बाद उपजिलाधिकारी विपिन पंत , चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, क्वारब चौकी पुलिस के गोपाल बिष्ट, आनंद राणा, प्रेम कुमार, एनएच विभाग के गिरजा किशोर पांडे, सहायक अभियंता, जेई विनोद कुमार, निर्माण कंपनी के तैयब खान मौके पर डटे हुए हैं और हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %