श्रीराम दरबार स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

हरिद्वार: एसके सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम दरबार मूर्ति भूमि पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन शान्तरशाह स्थित आस्था फार्म हाउस किया गया।

कार्यक्रम में कई समाजसेवियो को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जूना अखाड़ा की महामण्डलेश्वर साध्वी मैत्रीय गिरी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अमित कुमार सैनी ने अतिथियों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वास सक्सेना ने किया।

अमित कुमार सैनी ने कहा कि जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम सभी कष्टों को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य किए जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करने से यात्रा सुखद व सकुशल संपन्न होती है।

कार्यक्रम में ओम बी0एड0 कॉलेज के संस्थापक मनीष सैनी वरिष्ठ समाजसेवी डा0 विशाल गर्ग ने कहा कि प्रभू श्री राम दरबार की स्थापना होने से हरिद्वार व चारधाम यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को विशेष दर्शनों का लाभ मिलेगा। साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। संस्था की ट्रस्टी डॉली सैनी ने महिलाओं से समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया।

इस अवसर पर डा0 महेन्द्र राणा विभाष सिन्हा भाजपा नेता अमित सैनी मौनू त्यागी पूजा वालिया प्रतिभा सैनी मंजू रावत मनीष गुप्ता प्रसन्न त्यागी निर्देश सैनी रवीन्द्र सैनी आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %