मजदूर ने बीमारी से परेशान होकर किया आत्महत्या का प्रयास

Read Time:1 Minute, 13 Second
ऋषिकेश: दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करने वाले एक मजदूर ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया। उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। रविवार को राजकीय चिकित्सालय चिकित्सकों ने बताया कि गुमानीवाला श्यामपुर निवासी गली नंबर 10 मनोज कुमार सुंदर को फांसी का फंदा लगाए जाने के बाद शनिवार की शाम को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 द्वारा लाया गया था। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। मनोज की पत्नी देवेश्वरी ने बताया कि मनोज दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था, लेकिन बीमारी के कारण कुछ दिनों से परेशान था। उसके दो पुत्र भी हैं । उक्त मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।