खरड़ व जीरकपुर वासियों को जल्द मिलेगी नहरी पेयजल सुविधा : डॉ. निज्जर

2067432-article183807
0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस दिशा में कार्य करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने खरड़ और जीरकपुर के निवासियों को नहरी पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इस काम पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि गामाडा द्वारा 5 एमजीडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पाइप लाइन और टंकियों का निर्माण पंजाब जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिससे खरड़ शहरवासियों की पीने योग्य पानी की जरूरतें पूरी की जा सकें।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गमाडा के अधिकारियों से चर्चा कर जीरकपुर शहर के लिए हाल ही में 2.0 एमजीडी नहर का पेयजल उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि खरड़ और जीरकपुर शहरों को नहरी पेयजल मिलने के बाद भूमिगत जल को गहराई तक जाने से रोकने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. डॉ. निज्जर ने कहा कि नगर परिषद खरड़ द्वारा भूमि और धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed