द कश्मीर फाइल्स : पीएम का वीडियो शेयर कर बोले अनुपम खेर. देशहित में होता है सत्य को सामने लाना

0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस फिल्म का खासतौर पर जिक्र कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स में वह सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक दबाया गया। उनके इसी बयान का वीडियो शेयर कर बुधवार को फिल्म के मुख्य कलाकार अनुपम खेर ने लिखा है कि सच को सही रूप में सामने लाना देशहित के लिए जरूरी होता है।

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार का वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि क्यों द कश्मीर फाइल्स देखनी जरूरी है। अनुपम खेर ने लिखा है कि सच को सही रूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। उन्होंने लिखा है द कश्मीर फाइल्स पर बात करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद। यह फिल्म कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार की सच्चाई है।

इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म की पूरी टीम के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘फिल्म और फिल्म की पूरी टीम की हौसला अफजाई के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। कश्मीरी लोगों के लिए आपके और सुरक्षाबलों की तरफ से की जा रहे कार्य अतुलनीय हैं। शांत और खुशहाल कश्मीर बनाने का आपका विजन इंसानियत और भाईचारे को मजबूती प्रदान करेगा।’ उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को रिलीज द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। करीब 14-15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने छह दिन में ही 60 करोड़ रुपये की कमाई की है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। यह फिल्म कश्मीर से हिन्दुओं के पलायन पर केंद्रित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %