अपने कार्य के प्रति गंभीर और सजग रहते थे पत्रकार भंडारी, करन माहरा ने निधन पर शोक जताया
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ पत्रकार गिरीश भंडारी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि गिरीश भंडारी बहुत ही होनहार और मेहनती पत्रकार थे वह अपने कार्य के प्रति बहुत ही गंभीर और सजग रहते थे। बहुत ही कम उम्र में उनके आकस्मिक निधन का सामाचार अत्यंत दुखदाई एवं कष्टकारी है।
करन माहरा जी ने कहा कि मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करुंगा की वह उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्हांने कहा कि किसी को अचानक खोने की पीडा उनके परिजन ही समझ सकते है। कांग्रेस परिवार की संवेदना और सद्भावना पीडित परिवार के साथ है। करन माहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार को भी पीडित परिवार के साथ खडे होकर उनके आश्रित को रोजगार और उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।