दिल्ली-NCR और उत्तराखंड समेत कई जगह भूकंप के जोरदार झटके, 6.2 की तीव्रता
Raveena kumari October 3, 2023
Read Time:58 Second
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. लखनऊ और उत्तराखंड में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए हैं. भूकंप दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर आया. कामकाजी दिन होने की वजह से सर्विस सेक्टर के लोग दफ्तरों में काम कर रहे थे. जैसे ही धरती कांपी की दफ्तरों और घरों में हड़कंप मच गया. भूकंप आते ही लोग सहम गए. घरों और दफ्तरों से लोग सड़कों पर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल था. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.