हाई कोर्ट में दी जानकारी, अटल टनल में गंदगी पर लगाम कसेगी कमेटी
शिमला: अटल टनल के पास गंदगी रोकने के लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया है। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी हाई कोर्ट को दी। जिलाधीश कुल्लू ने अटल टनल के पास गंदगी रोकने के लिए कमेटी का गठन कर लिया है और जल्द ही अटल टनल के आसपास गंदगी रोकने के लिए उचित पॉलिसी बनाई जा रही है। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने सरकार को पॉलिसी को अदालत के समक्ष पेश करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अदालत ने गंदगी को हटाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने वाले नियम व पिछले एक वर्ष में वसूल किए गए जुर्माने की रकम की जानकारी भी मांगी थी। टनल के आसपास गंदगी को रोकने के लिए बनाए अथवा बनाए जाने वाले प्रावधानों की जानकारी भी मांगी गई थी। इनमें चेतावनी बोर्ड, डस्टबिन, पुरुषों व महिलाओं के लिए शौचालय और क्षेत्र को साफ -सुथरा बनाए रखने के लिए उठाए उपाय शामिल है।