युवा नेता मोहित डिमरी ने कायम की ईमानदारी की मिसाल

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

-पैसों से भरा महिला का पर्स वापस लौटाया

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए एक महिला का रुपयों से भरा पर्स लौटाया। पर्स मिलने के बाद महिला ने मोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दरअसल, रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग पर ट्रेजरी के निकट एक महिला का पर्स गिरा हुआ था। इस बीच वहां से गुजर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी की नजर पर्स पर पड़ी। उन्होंने पर्स के अंदर रखे फोन से सम्बंधित महिला तक पर्स मिलने की सूचना पहुंचाई।

यह पर्स कुसुम नेगी नाम की महिला का है, वह मूल रूप से घिमतोली की निवासी है और विद्या मंदिर बेलनी में अध्यापिका है। उन्होंने बताया कि स्कूटी से घर जाते वक्त उनका पर्स गलती से गिर गया था। पर्स में करीब 35 हजार रुपये, फोन, आधार कार्ड , पेन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। उन्होंने पर्स मिलने पर मोहित डिमरी का धन्यवाद वयक्त किया और कहा कि आज भी हमारे समाज में ईमानदारी जिंदा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %