शातिरों ने बनाया मुख्यमंत्री सुक्खू का फर्जी फेसबुक अकाऊंट, मैसेंजर से की पैसों की डिमांड

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

शिमला: शातिरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का फर्जी फेसबुक अकाऊंट बनाकर मैसेंजर के माध्यम से लोगाें से पैसों की मांग की। इस बात की भनक लगते ही साइबर सैल ने अपने स्तर पर जांच शुरू करते हुए कार्रवाई की और यह पेज अब फेसबुक पर नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन बावजूद इसके इस मामले को साइबर सैल ने फेसबुक से भी उठाया है। बता दें कि कुछ रोज पहले हिमाचल के पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का फेसबुक अकाऊंट हैक हुआ था।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की फोटो लगे फेसबुक अकाऊंट के मैसेंजर से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसमें लिखा जा रहा है कि मेरे दोस्त के पास मेरे 20 हजार रुपए हैं। उसका अकाऊंट नहीं चल रहा है, ऐसे में आपके अकाऊंट में पैसे ट्रांसफर कर रहा हूं।

साइबर सैल शिमला के एएसपी भूपेंद्र नेगी ने कहा कि सोशल नैटवर्किंग साइट के माध्यम से उन्हें जैसे ही जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई की गई और अब यह पेज फेसबुक पर नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन फिर भी मामला फेसबुक के समक्ष उठाया है। पूर्व राज्यपाल के मामले में भी साइबर सैल ने जांच की है और मामला फेसबुक से उठाया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %