राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गांधी और शास्त्री को किया याद

rajaypal_429_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

देहरादून: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उन्हें स्मरण कर उन्हें प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में कहा कि गांधी के विचारों ने भारत वर्ष ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व को मार्ग दिखाया है। गांधी विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए हमारे लिए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया।

ईमानदारी से भरा जीवन, हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास़्त्रोत रहेगा: राज्यपाल

राज्यपाल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री को नमन् करते हुए कहा कि शास्त्री की सादगी, सरलता, देशभक्ति तथा ईमानदारी से भरा जीवन-आचरण, हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास़्त्रोत रहेगा। उनके ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष ने पूरे देश में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था।

सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राष्ट्र को स्वाभिमान से खड़े होने का शस्त्री ने रास्ता दिखाया: धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया। शास्त्री ने राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed