राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई, कहा- नेशन फर्स्ट को ध्यान में रखकर कर्तव्यों का पालन जरूरी

सीएम-और-राज्यपाल-(1)
0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

इस गणतंत्र दिवस पर देश के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। न्याय, समता और बन्धुता के मूल भाव के साथ हमारे संविधान ने 75 वर्षां की अपनी यात्रा को शानदार तरीके से तय किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है। ‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने गणतंत्र दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %