डबल इंजन की सरकार जनजाति समाज को आगे बढ़ा रही: मुख्यमंत्री धामी

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनजाति समाज को आगे लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज देश के राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी महिला का पदारूढ़ होना इसका सशक्त उदाहरण है।

सीएम ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर है। मुख्यमंत्री धामी ने यहां थारू जनजाति अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

देहरादून में भी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुए. सीएम ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के इस मंच से किसी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन यह सच्चाई है कि पूर्व की सरकारों ने देश मंा वंचित समाज के लिए कुछ नहीं किया।

भारत में पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने अनुसूचित जनजाति को उनका हक दिलाने का काम किया. अब वाजपेयी सरकार के कार्यों को पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में 740 नए एकलव्य विद्यालय खुलने जा रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %