जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकता एवं अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं जनसंघ के संस्थापक थे। मातृभूमि के प्रति समर्पित उनकी जीवन गाथा सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।
बता दें कि छह जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। 1917 में डॉ॰ मुखर्जी ने मैट्रिक किया और 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की।
इसके बाद 1923 में उन्होंने लॉ की उपाधि अर्जित की जिसके बाद वो विदेश चले गए। जिसेक बाद पढ़ाई पूरी कर वो भारत लौटे। मात्र 33 वर्ष की अल्पायु में वो कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे।