हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर की गयी पुष्प वर्षा
Raveena kumari July 22, 2022
Read Time:1 Minute, 3 Second
हरिद्वार: जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने भल्ला इंटर कॉलेज हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी।
हेलीकॉप्टर से हरकी पौड़ी सहित हाईवे और कांवड़ पटरी मार्ग पर रुड़की व मंगलौर तक एसएसपी और जिलाधिकारी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा से पहले ही घोषणा की थी कि इस बार कांवड़ियों का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।