किन्नौर के रिब्बा, सांगला, ठंगी, मीरू नाले में आई बाढ़
रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में बारिश का दौर जारी है। जिला में हो रही बारिश के बाढ़ आज पूह खंड के रिब्बा व ठंगी नाले मे भयंकर बाढ़ आई है जिसने नालों के आसपास भूमि कटाव हुआ है। वहीं दूसरी ओर सांगला के गंगारंग खड़ मे भी बाढ़ ने बोनिंग सारिंग नामक स्थान पर सेब के बगीचो मे तबाही मचाई है जिससे सेब के पेड़ व फ़सल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं तीन पूल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
तेज बारिश के चलते टापरी उप तहसील के तहत खोटोगो मीरु नाले मे बाढ़ आने से पुराना हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग अवरुद्ध हुआ जिस कारण मीरु व रूनंग सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। सांगला के गंगारंग खड़ मे आई भयंकर बाढ़ से सेब के बगीचो को तबाह कर दिया है। बागवानो को लाखों क़ा नुकसान भी हुआ है। वही ठंगी व रिब्बा नाले मे बाढ़ आने से भूमि कटाव के साथ सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हुआ है । जबकि हंगरंग उपमंडल के अंतर्गत का डोगरी, मलिंग, यंगथंग व ख़ाब तक जगह जगह पर तेज बारिश होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 505 पर मलबा भरने से करीब 8 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। हालांकि बीआरओ की टीम द्धारा अवरुद्ध मार्ग को बड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 12 तक मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग इन सभी क्षेत्रों मे बाढ़ से हुए नुकसान के आंकलन के लिए रवाना हुआ है ।
वही प्रशासन ने पर्यटको व स्थानीय लोगो को मॉसम की खराबी के चलते नदी नालो व अति संवेदनशील स्थानों से दुरी बनाए रखने की हिदायत दी है ताकि किसी के जानमाल क़ा नुकसान न हो।