नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, विधानसभा सत्र पर हो सकता है फैसला
Raveena kumari January 29, 2024
0
0
Read Time:1 Minute, 8 Second
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज (सोमवार) को होगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, 29 जनवरी को मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में पूर्वाह्न 11:30 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। यह राज्य की नई सरकार की पहली बैठक है। विधानसभा सत्र पर फैसला हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने रविवार को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा समेत छह अन्य ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।