यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को सकुशल वापिस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है : मुख्यमंत्री धामी
Raveena kumari February 27, 2022
Read Time:57 Second
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में जो भी उत्तराखंड के लोग फंसे हुए हैं उन्हें सकुशल वापस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है जिसमें उनके द्वारा लगातार विदेश मंत्रालय और पीएमओ कार्यालय से संपर्क साधा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो टोल फ्री नंबर जारी किया है उस नंबर पर लगातार परिजनों से बातचीत की जा रही है जो लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनकी डिटेल ली जा रही है और राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि राज्य के हर वासी को सकुशल अपने वतन वापस लाया जा सके ।