धामी मंत्रिमंडल में महासंपर्क अभियान के बाद बदलाव, नए चेहरों की एंट्री की भी चर्चा तेज

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो हाईकमान ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों की रिपोर्ट तलब की है। इसके पीछे मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंत्रियों की परफोर्मेंंस के आधार कैबिनेट में बदलाव पर भी मुहर लग सकती है। जिससे साफ हो जाएगा कि कौन सा चेहरा मंत्रिमंडल से बाहर होगा।

भाजपा के अंदरखाने इन बातों की चर्चा से मंत्रियों की भी अंदरखानें धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल में एंट्री को लेकर कई चेहरे उत्साहित नजर आ रहे हैं। जिसमें युवा चेहरे ज्यादा शामिल हैं। धामी मंत्रिमंडल में कैबिनेट की खाली कुर्सियों की संख्या चार है। हालांकि इस बात पर सबकी निगाहें लगी हैं कि सीएम धामी एक खाली सीट को ही फिलहाल भरते हैं या फिर तीन अन्य सीटों पर भी नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपते हैं। इतना ही नहीं कैबिनेट के विस्तार से ज्यादा बदलाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। इस बदलाव से लोकसभा चुनावों के समीकरण भी तय होंगे। कैबिनेट में कई ऐसे चेहरे हैं जो कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी दावेदार हैं।

इसके साथ ही मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्यों पर भी परफोर्मेंस का दबाव बना हुआ है। ऐसे में धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरों की एंट्री की भी चर्चा तेज है। धामी सरकार में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा सात कैबिनेट मंत्री हैं। नए चेहरों में दलित, युवा और क्षेत्रीय समीकरण हर तरह से संतुलन बिठाने की कोशिश की जाएगी। जो कि जुलाई में होना तय माना जा रहा है। सीएम धामी इस विस्तार में हर तरह के समीकरणों को साधने के साथ ही नई युवा टीम के साथ निकाय और लोकसभा चुनाव के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे। जिससे विपक्ष और दूसरे खेमेबाजी को शांत कर पाएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %