झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठिये हटाने की लोकसभा में उठी मांग
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सदस्य निशिकांत दुबे ने सोमवार को झारखंड में बड़ी संख्या में बांगलादेशी घुसपैठियों के कब्जा जमा लेने का मामला उठाते हुए वहां की एक आदिवासी युवती से जबरन शादी कर लेने और बाद में उसकी क्रूरता से हत्या करने की घटना की व्यापक जांच कराने की मांग की।
दुबे ने लोकसभा शून्य काल में कहा कि झारखंड खासकर उनके निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा में बड़ी संख्या में बांगलादेशी घुसपैठियों ने कब्जा जमा रखा है और वे तरह-तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इन घुसपैठियों ने एक आदिवासी युवती से जबरन शादी की और बाद में उसकी टुकड़े-टुकड़े करके हत्या कर दी। यदि यह वारदात दिल्ली, कोलकाता या मुम्बई में हुई होती तो काफी हंगामा होता लेकिन झारखंड के पिछड़े इलाके में इसे अंजाम दिये जाने के कारण इस पर लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है।
उन्होंने सरकार से इस हत्याकांड की तत्काल निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की। उन्होंने अवैध घुसपैठियों की व्यापक जांच-पड़ताल किये जाने की मांग करते हुए इन्हें हटाये जाने का आग्रह किया।