वाहन की चपेट में आने से प्रवासी युवक की मौत
ऊना: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत बाथरी में शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से झारखंड निवासी युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान मोना बौरी (37) पुत्र सुनील बौरी गांव खास निरसा जिला धनबाद झारखंड के रूप में हुई है, जो बाथरी स्थित एक उद्योग में काम करता था। मृतक के जीजा संजय बौरी निवासी जिला पुरलिया बेस्ट बंगाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका जीजा मोना बाथरी में अलग क्वार्टर में रहता था और वह अपने कमरे में ही खाना खाता था।
20 जनवरी को शाम के समय जब उसने अपने जीजा मोना को आवाज लगाई तो दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आई, जबकि दूर से आवाज आ रही थी कि उसे उठाकर साइड में रख दो। इसके बाद जब वह अपने क्वार्टर से सड़क की तरफ गया तो लोग उसके जीजा को उठाकर पास से गुजर रहे वाहन में डाल रहे थे। मौके पर मौजूद कुछ लोग कह रहे थे कि कोई वाहन उसे टक्कर मारकर भाग गया है। इसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ उसी वाहन में अपने साले को ऊना अस्पताल लेकर आया। उसके सिर पर चोट थी और शरीर के अन्य हिस्सों पर खून और घाव थे।
ऊना अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मोना को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा किसी अज्ञात वाहन और उसके चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।