
Read Time:1 Minute, 2 Second
शिमला: जिला शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम चमेरा कैंची के पास हुआ। मृतक की शिनाख्त संजय (46) निवासी कोटखाई के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुई कार एचपी 63-9805 में चालक के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। हादसे में मारा गया चालक ही कार का मालिक था।
जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर कारणों की जांच की जा रही है।