छितकुल में उत्तराखंड के पर्यटक का शव हुआ बरामद

1 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

किन्नौर /रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के छितकुल के पास लामखागा नामक स्थान पर एक सप्ताह पहले मिले पश्चिम बंगाल के पर्यटक के शव के बाद अब एक और उत्तराखंड के पर्यटक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ज्ञान चंद्र राणा पुत्र जेवर सिंह गांव ओसला डाकघर गंगगढ़ तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार डिप्टी कमांडेंट आई टी बी पी विनय शर्मा ने पुलिस थाना सांगला में सूचना दी कि एक भेड़ पालक ने आई टी बी कैम्प नित्थल थाच में सूचना दी कि नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिस पर आई टी वी पी के जवानों ने शव को खन्ना दुमती कैम्प में लाया । शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सांगला से थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ आई टी वी पी कैम्प पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान मृतक के भाई श्री चंद ने की ।

मृतक का भाई श्री चंद पहले ही अपने भाई की तालाश में यहां आया था क्योंकि जब उसे पता चला कि एक सप्ताह पहले पश्चिम बंगाल के पर्यटक का शव मिला है तथा उसका भाई भी पश्चिम बंगाल के पर्यटक के साथ ही था जिस पर वह भाई की तालाश में उत्तराखंड से यहां आया था।

वही एसडीपीओ भावनगर राजू ने पर्यटक की शव की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है ।

विदित है कि अक्तूबर 2021 में जिला किन्नौर के छितकुल क्षेत्र के निथ्थल ताच नामक स्थान के पास ट्रेकिंग के लिए 11 पर्यटकों का एक दल ट्रैकिंग के लिए निकला था जिसमे सात पर्यटकों की मौत हो गई थी। जबकि दो को रेस्क्यू कर लिया गया था तथा इनमें से दो पर्यटक सुखेन मांझी व ज्ञान चंद लापता थे जिसमें से सुखेन मांझी का शव 18 जून को बरामद कर लिया गया था। जबकि ज्ञान चंद लापता था तथा अब उसका शव भी बरामद कर लिया गया है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %