गंगा दशहरा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिये स्नान करने का शुभ मुहुर्त

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

हरिद्वार: गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मंगलवार को हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार की सुबह चार बजे से हरियाणा, यूपी व दिल्ली समेत कई प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं की गंगा स्नान के लिए घाटों पर भीड़ जुटने लगी।

शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने का सबसे अधिक महत्व होता है। मां गंगा के अवतरण के दिन हरिद्वार में स्नान करने से 10 प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं। आज गंगा दशहरा पर 10 में से 5 योग मिल रहे हैं। 

अभिजित मुहूर्त सुबह 11.47 से दोपहर 12.40 तक स्नान के सर्वोत्तम होगा, जबकि मध्याह्न में मां गंगा का पूजन होगा। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट से ज्येष्ठ एकादशी लग जाएगी और 31 मई को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %