प्रयागराज में लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

रायपुर: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों में हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मुलन समिति की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद विवादों में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम का दरबार लगाते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फरवरी महीने की शुरुआत में प्रयागराज आएंगे। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब यूपी में भी दरबार लगाएंगे। ‘

संगम नगरी प्रयागराज में 2 फरवरी से बागेश्वर धाम का दरबार सजेगा।बताया जाता है कि प्रयागराज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील क्षेत्र में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज में आयोजित मां शीतला कृपा महोत्सव में भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में भी पहुंच सकते हैं। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री माघ मेले में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महाराष्ट्र के नागपुर में कार्यक्रम के दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने चमत्कार करके दिखाने की चुनौती दी थी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नागपुर में कार्यक्रम निर्धारित समय से दो दिन पहले समाप्त हो गया था। अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अंधिवश्वास फैलाने और टोना-टोटका करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

समिति ने ये भी दावा किया था कि वे ये पता चलने के बाद नागपुर से दो दिन पहले ही पैकअप कर भाग निकले कि महाराष्ट्र में इस कानून के तहत गिरफ्तारी के बाद जल्दी जमानत नहीं मिलती।

source-jantaserishta

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %