जिलाधिकारी ने कार्य निर्धारित समय सीमा पर न होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

अल्मोड़ा: सल्ट तहसील के मानिला में बन रहे मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा पर न होने पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई और अवशेष कार्य और धनराशि ग्रामीण निर्माण विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। सल्ट और भिकियासैंण विकास के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां चल रहे अनेक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कालेज मानिला के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को भवन के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गणित और विज्ञान प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी को कहा कि ऐसे बच्चों का चयन किया जाए जो रसायन, भौतिक और स्पेस विज्ञान में रूचि रखते हों। ऐसे बच्चों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल का निरीक्षण किया तथा स्कूल प्रबंधन की नियमित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने यहां मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की तथा बच्चों को साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों से वार्तालाप भी किया तथा शिक्षा में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल स्टाफ की तारीफ की। भ्रमण कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम गौरव पांडे समेत अनेक विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सल्ट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी रूम, पैथोलॉजी, मेडिसन कक्ष को देखा। यहां तमाम तरह की अव्यवस्थाएं पाए जाने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अपनी कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए और एक महीने के अंदर अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अगर एक महीने में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अस्तपाल में बायोमैट्रिक मशीन संचालित करने और अनुपयुक्त सामग्री की नीलामी करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %