मुख्यमंत्री ने दिये बड़ासी पुलए एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने के कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का तत्काल संज्ञान लेते हुए इसके कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये थे।
मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून ने इस संबंध में अपनी जांच आख्या दी है कि बडासी सेतु के पहुंच मार्ग से संबंधित धारक दिवाल के निर्माण में कंसलटेंट के द्वारा प्रस्तुत स्ट्रक्चरल ड्राइविंग को सक्षम अधिकारी के बिना अनुमोदन के अधिमानक निर्माण कार्य कराया गया।
कार्यस्थल पर निर्मित पहुंच मार्ग पर बरसात के पानी के निकास का कोई प्रबंध नहीं रखा गया। कार्य के प्रति इस प्रकार की लापरवाही पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र मिश्र एवं सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
पुल के एप्रोच रोड का बार-बार क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसकी तत्काल उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए थे एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा ।