मुख्यमंत्री योगी ने मुजफ्फरनगर और ग्रेटर नोएडा की घटना पर जताया दुख
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर जिले में कच्ची दीवार गिरने से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में दीवार गिरने की घटना में घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
दो दिनों से हो रही बारिश से मुजफ्फरनगर जिले के मिमलाना गांव में रहने वाले आस मोहम्मद का कच्चा मकान की छत अचानक गिर गई और मलबे में चार बच्चों सहित पांच लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें आस मोहम्मद के दो बच्चे 11 साल की सना और 16 साल के शोएब की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
इसी तरह ग्रेटर नोएडा में कच्ची दीवार गिरने के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।