मोदी-योगी के साथ मोदी-धामी की चित्र वाली कांवड़ रही आकर्षण का केन्द्र

0 0
Read Time:3 Minute, 30 Second

देहरादून:  कांवड़ के मौसम में कांवड़िये राजनेताओं की तस्वीरों का प्रयोग करने से भी कोई परहेज नहीं करते हैं। जहां अन्य कांवड़िये अपनी कांवड़ में मोदी-योगी के चित्र लगाकर चल रहे हैं वहीं भाजपा के प्रवक्ता नवीन ठाकुर की कांवड़ में मोदी और धामी के चित्र भी आकर्षण का केन्द्र रहे।

मंगलवार को सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर ब्रह्ममुहूर्त में किये जाने वाले हरिद्वार गंगा स्नान के लिये सोमवार शाम को सहसपुर के महादेव प्राचीन शिव मंदिर से शिव भक्तों का एक दल हरिद्वार के लिये रवाना हुआ। इसकी अगुवाई भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने की।

सहसपुर के स्थानीय लोगों ने धूमधाम के साथ सहसपुर बाजार में महिलाओं की शोभायात्रा निकालते हुए शिवभक्तों को हरिद्वार के लिये रवाना किया। इसके बाद मंगलवार को कांवड़ लेकर लौटी यात्रा का स्थानीय लोगों ने महादेव प्राचीन शिव मंदिर सहसपुर में स्वागत किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के तस्वीर लगी नवीन ठाकुर की कांवड़ झांकी हरिद्वार से लेकर सहसपुर तक आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान युवाओं ने नवीन ठाकुर की मोदी -धामी की कांवड़ झांकी के साथ जगह-जगह सेल्फी ली। नवीन ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा पूरे देश में इतिहास रचने जा रही है। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में कांवड़ का शानदार आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार का तमाम प्रशासनिक अमला कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं में जुटा रहा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रियों का स्वागत चरण धोकर और हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर सबका दिल जीत लिया है। यह लाखों करोड़ों शिव श्रद्धालुओं के लिये एक सुखद एहसास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण आज देश ही नहीं पूरे विश्व में सनातन धर्म और भारत का दबदबा कायम हो रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेसी सरकार ने कांवड़ियों पर प्रतिबंध लगा रखा है। गाना-बजाना आदि को प्रतिबंधित किया गया है।

इस दौरान सुनील गुप्ता, सिद्धार्थ चौधरी, संदीप अंतिल, कलीराम सकलानी, अनिल कुमार, सूरज रावत, सचिन पंवार आदि लोग शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %