आकर्षण का केंद्र बना बर्फ का शिवलिंग
देहरादून: हरादून सहित प्रदेश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बर्फ का शिवलिंग प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा पाठ करके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
चकराता रोड स्थित शिव शक्ति शनि मंदिर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बर्फ से बने शिवलिंग रहे। सुबह से ही बर्फ के बने शिवलिंग का दर्शन का क्रम देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान शिव नृत्य, तांडव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बाबा भोले के भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
शिव शनि शक्ति मन्दिर के अध्यक्ष ब्रज किशोर ने बताया कि मन्दिर समिति की ओर से हर वर्ष बर्फ से बना शिवलिंग बनाया जाता है। जिससे भक्तों में अपार उत्साह भी देखने को मिलता है।
कैबिनेट मंत्री ने कुष्ठ रोगियों को वितरण किया फलः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने परिवारजनों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं संग शिव पूजन, जलाभिषेक के लिए टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व वह नेशविला रोड़ स्थित बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना में शामिल हुए। इसके बाद नेमी रोड,डालनवाला स्थित चेसायर होम में कुष्ठ रोगियों से मुलाकात कर उन्हें फल भेंट किए।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर कुष्ठ आश्रम में फल वितरित कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। मेरी कोशिश रहती है कि हर वर्ष,खासकर त्योहारों के अवसर पर बुजर्गों से भेंट करूं और उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त करूं। मैं बाबा केदार से आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला जोशी, सिकंदर सिंह, कमली भट्ट तथा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
मखाने और खीर का वितरित किया प्रसादः हनुमत सेवा समिति की ओर से घंटाघर स्थित प्राचीन हनुमान,शिव मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कर महाशिवरात्रि के पर्व पर मखाने और खीर प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर शिवलिंग पर समिति के संरक्षक उदय शंकर भट्ट ने भगवान शिव से जुड़ी कुछ मान्यताएं प्रचलित हैं। इसी दिन भगवान शिव ने तांडव कर अपना तीसरा नेत्र खोला था और ब्रम्हांड को इस नेत्र की ज्वाला से समाप्त किया था। इसके अलावा कई स्थानों पर इस दिन को भगवान शिव के विवाह से भी जोड़ा जाता है।
उपमहानिरीक्षक भंडारे में रहे मौजूदः थाना रानीपोखरी परिसर में स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर थानेश्वर महादेव में स्थानीय जनता और पुलिस के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भंडारे में उपस्थित आए लोगों को स्वयं भोजन कराया गया।