पॉलीथिन पर फिर से दून में चलेगा अभियान

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

देहरादून: देहरादून नगर निगम की ओर से फिर से पॉलीथिन मुक्त शहर के लिए अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले बड़े स्तर पर राजधानी में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर पॉलीथिन उपयोग नहीं करने को लेकर संदेश दिया गया था।

राजधानी देहरादून में साल 2019 में पॉलीथिन के खिलाफ निगम प्रशासन की ओर से पॉलीथिन मुक्त नाम से महा अभियान चलाया गया था। राजधानी में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई कर देवभूमि हीं नहीं देशभर में जागरूकता लाने को लेकर संदेश दिया गया था। इसमें पर्यावरणविद, बुद्धिजीवी, समाजसेवी के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और पार्षदों के अलावा विभिन्न संस्थाओं की ओर से सहभागिता की गई थी। लेकिन मार्च 2020 में कोरोना की दस्तक के चलते इस अभियान को गति नहीं मिल पाई। लॉकडाउन खुलने के साथ बाजार तो खुले लेकिन पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग चल रहा है।

मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि कोरोना के बाद जरूर पॉलीथिन इस्तेमाल देखने को मिल रहा है। शहर को स्वच्छ और पर्यावरण रहित बनाने के लिए निगम की ओर से प्रयास जारी है। टीम अब ऐसे लोगों का चालान भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस पर रणनीति बना कर व्यापक स्तर पर अभियान को और गति देने के लिए काम करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %