चिप्स-कुरकुरे बनाने वाले उद्योग में भड़की आगए बड़ा हादसा टला

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

ऊना: ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में स्थित कुरकुरे व चिप्स बनाने वाले उद्योग में अचानक आग गई औरर देखते ही देखते उद्योग से धुएं के गुब्बार उड़ने लगे। हालांकि समय रहते उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन केंद्र अंब के फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने में डटे हुए थे। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जाना है लेकिन प्रारंभिक आकलन में लाखों रुपये का नुकसान आंका जा रहा है।

औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में अभी हाल ही में हिम वैली फूड्स उद्योग की स्थापना हुई थी। उद्योग में 18 से 20 कर्मचारी कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि उद्योग में वीरवार को जब उत्पादन चल रहा था तो उद्योग के बॉयलर सेक्शन में अचानक थर्मिक फ्लयूड का रिसाव हो गया। जिसने तत्काल आग पकड़ ली। अभी कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उद्योग से धुएं के गुब्बार आसमान को छूने लगे। इस घटना से उद्योग में ऐसे अफरातफरी मची कि कर्मचारी अपना जान बचाने के लिए उद्योग से बाहर भागने लगे। उद्योग के प्रबंधक ने तत्काल कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र अंब को दी। बॉयलर सेक्शन के थर्मिक फ्लयूड का रिसाव क्यों और कैसे हुआ इसका भी अभी पता नहीं चल पाया है। उद्योग के मालिक प्रेम चौधरी ने बताया कि वह अभी दिल्ली में हैं लेकिन उद्योग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि उद्योग को हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %