यात्रियों के साथ पंजीकरण के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों के विरुद्ध की होगी कार्रवाई

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

ऋषिकेश: देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए ऋषिकेश में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जो यातायात के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई भी करेगा।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने गुरुवार को कहा कि चार धाम यात्रा के चलते ऋषिकेश में ट्रेवल एजेंटों द्वारा यात्रियों के साथ पंजीकरण कराए जाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है कि यदि कहीं से भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो, तो वह तुरंत उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय का कहना है कि उत्तराखंड प्रशासन ने चार धाम यात्रा को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्या को आड़े आने नहीं दिया जाएगा। यदि यात्रियों के साथ ट्रेवल एजेंटों या साइबर कैफे के संचालकों द्वारा ठगी जैसी घटनाएं की जाएंगी, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक ऋषिकेश में एक ट्रेवल एजेंट और साइबर कैफे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वह ऋषिकेश में चार धाम यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी आग्रह किया है कि वह यात्रियों के साथ नम्र व्यवहार अपनाएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उनियाल, ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढोंडियाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, यातायात निरीक्षक हितेश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %