युद्धस्तर पर चल रहा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर जमीं बर्फ को हटाने का कार्य

0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

गोपेश्वर: उत्तराखंड स्थित सिखों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग की बर्फ हटाने का कार्य तेजी से जारी है। अभी तक दो किलोमीटर पर कार्य पूरा हो गया है। अटलाकोटी ग्लेशियर प्वाइंट पर पांच सौ मीटर के ग्लेशियर हटाये जा चुके हैं। लगभग 150 मीटर बर्फ काटने का कार्य बाकी रह गया है। सेना के इंजीनियरिंग कोर के जवान बर्फ हटाने और मार्ग सुचारू करने के कार्य में लगे हैं।

हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष और अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा और गोविंदघाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया भारतीय सेना इंजीनियरिंग कोर के जवान हेमकुंड मार्ग को सुचारू करने में जुटे हैं ।

मार्ग पर पसरे है ग्लेशियर-

हेमकुंड मार्ग पर अटलाकोटी में 30 से 40 फिट ऊंचे ग्लेशियर हैं। हेमकुंड रास्ते पर ग्लेशियर न आ जाय। इसे ध्यान में रखते हुए अनुभवी इंजीनियरिंग कोर के जवान तकनीकी से ग्लेशियर काट पर रास्ता साफ कर रहे हैं।

हेमकुंड साहिब सरोवर के आसपास और हेमकुंड गुरुद्वारा के इर्द गिर्द अभी भी पांच फिट के आसपास बर्फ जमीं है। गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया हेमकुंड साहिब के मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने के बाद सेना इंजीनियरिंग कोर के जवान हेमकुंड की बर्फ हटाने के लिए पहुंचेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %