शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किए जाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि विगत दिवस एक युवती द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया कि देहरादून पटेल नगर निवासी एक युवक अंकुर पोखरेल द्वारा उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के साथ अंकुर की माता व बहन ने भी बदतमीजी की है।
युवती की रिपोर्ट पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई,जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने 20 मार्च को अभियोग उपरोक्त से संबंधित आरोपित अंकित पोखरेल पुत्र अजय पोखरेल निवासी धारा वाली चंद्रमणि गोल मार्केट मोहब्बेवाला थाना पटेल नगर को गिरफ्तार किया गया है।