विरासत का दसवां दिन: विंटेज और क्लासिक रैली से शुभारंभ

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून: विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 के दसवें दिन रविवार को विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली से शुभारंभ हुआ।

रविवार को डॉ.बी.आर.अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) से मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने रविंदर सिंह, डॉ. एस. फारूक और विजय अग्रवाल की मौजूदगी में विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रैली डॉ.बी.आर.अंबेडकर स्टेडियम,कौलागढ़ रोड से होते हुए गढ़ी कैंट,पैसिफिक हिल्स, दिलाराम चौक,घंटाघर से होते हुए वापस बी.आर.अंबेडकर स्टेडियम,कौलागढ़ रोड पहुंचा।

विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली में रविंदर सिंह ने वेस्पा और लैंब्रेटा के मॉडलों सहित ग्यारह स्कूटरों का प्रदर्शन किया। कुणाल अरोड़ा एक जावा ट्विन लाए, नूर मोहम्मद ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बीएसए और डॉ फारूक छह कारों (शेवरले, विलीज, निसान जोंगा, स्टैंडर्ड, फोर्ड और ऑस्टिन)का प्रदर्शन किया। विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली में सबसे पुराना मॉडल “शेवरलेट“ था, जो 1926 में डॉ. एस. फारूक की ओर से प्रस्तुत किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %