उच्च हिमालयी इलाके में फंसे दस ट्रेकर्स को सकुशल निकाला, ट्रेकर्स को दून लाया गया
Raveena kumari June 5, 2024
Read Time:33 Second
उत्तरकाशी/देहरादून: बचाव दल ने उच्च हिमालयी इलाके में फंसे दस ट्रेकर्स को सकुशल निकाल लिया गया। इनमें चार सदस्य को दून हेलीपैड पर लाया गया है। शेष को भी दून लाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह SDRF टीम ने 6 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव, तहसील-भटवाड़ी, उत्तरकाशी पहुँचा दिया था।