टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन अस्पताल से डिस्चार्ज
धर्मशाला: कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की हालत अब ठीक है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। लेकिन अभी वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत- श्रीलंका के बीच बीते दिन शनिवार को धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन को सिर पर चोट लगी थी। इस चोट के बाद उन्हें तुरंत कांगड़ा के एक अस्पताल लाया गया। यहां पर पहले ईशान किशन का सीटी स्कैन किया गया और फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। बाद में ईशान किशन को स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। ईशान किशन को कुछ देर पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी है। लेकिन चोट के चलते आज होने वाले मैच में ईशान किशन के खेलने पर संशय बना हुआ है।
इसके अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को भी देर रात इलाज के लिए इसी अस्पताल लाया गया था। चांदीमल को उपचार करने के बाद वापस भेज दिया है। आज के मैच में चांदीमल के खेलने पर भी संशय है।