टीम इंडिया ने की लगातार सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

धर्मशाला: तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर मिली 6 विकेट की जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने लगातार सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

श्रीलंका पर मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सबसे छोटे प्रारूप में लगातार 12वीं जीत दर्ज की और अब उन्होंने टेस्ट खेलने वाले देश द्वारा लगातार टी20 जीत के अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत वर्तमान में टी-20 प्रारूप में नंबर 1 रैंक वाली टीम है।

तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 146 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। वे 45 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मैचों को भी जीता था। यह लगातार तीसरी सीरीज टी20 सीरीज है, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %