टी-20 विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 185 रनों का लक्ष्य, कोहली-केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

एडिलेड: भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (50) और विराट कोहली (नाबाद 64) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की और केएल राहुल ने थोड़ा समय लिया। हालांकि रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने। इसके बाद राहुल और कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। 78 के कुल स्कोर पर राहुल को शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया। राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में तेज 30 रन बनाए और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 116 के कुल स्कोर पर शाकिब ने सूर्या को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या (5), दिनेश कार्तिक (07) और अक्षर पटेल (07) के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत का स्कोर 184 रनों तक पहुंचाया। कोहली 64 और अश्विन 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 3 और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %