सुरेश पंवार ने किया 8500 किमी की साहसिक यात्रा समापन

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

देहरादून : सोमवार को शहीद स्मारक में समाजसेवी और राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री के साथ आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिह नेगी ने सुमेश पंवार का शाल और पुष्प माल्यार्पण करके स्वागत किया।

इस दौरान मोहन खत्री ने बताया कि सुमेश पंवार ने 1 अक्टूबर 2021 को बद्रीनाथ धाम का अमृत जल लेकर समाज में भाईचारा, एकता और अखंडता का संदेश लिए देश के चारो धामो की यात्रा शुरू की। 4 अक्टूबर 2021 को पंवार शहीद स्मारक देहरादून पहुंचे । यहाँ पहुँच उन्होंने शहीदो को नमन किया और अपनी मंजिल की ओर निकल पडे।

इन्होने चारो धामो जगन्नाथपुरी, द्वारिका, रामेश्वरम, व कन्याकुमारी की 8500 किमी की साहसिक यात्रा साढे तीन माह में पूर्ण की। इन धामो में बद्रीनाथ से लाए अमृत जल को भी अर्पित किया।

17 जनवरी 2022 को इन्होने अपनी चारो धामो की देश की एकता अखंडता और सौहार्द पूर्ण वातावरण उत्पन्न करने के लिए शुरु की साहसिक यात्रा का समापान शहीद स्मारक देहरादून में किया। मंचअध्यक्ष जगमोहन और वहां उपस्थित मंच साथियों ने उनके इस साहसिक यात्रा की बहुत प्रशंसा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %