युवक की आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

हरिद्वार: नवविवाहित भतीजे की मौत के डेढ़ महीने बाद आखिरकार चाचा ने उसकी ही पत्नी और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूपेश कुमार निवासी मोहनपुर, हसनपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर ने शिकायत देकर बताया कि उसका भतीजा सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और हरिद्वार में रहता था। रूपेश का कहना है कि उसके भतीजे सनी का विवाह 24 जनवरी को नीशू के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही नीशू अपने मायके के पास बद्री विहार कॉलोनी में रहने लगी थी।

रूपेश का कहना है की आठ जुलाई को उन्हें पता चला कि उनके भतीजे सनी ने पत्नी के उत्पीड़न व ससुराल वालों से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी रात में ही मौत हो गई। रूपेश का कहना है कि घटना के लिए सनी की पत्नी नीशू व उसके ससुराल वाले जिम्मेदार हैं। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मृतक की पत्नी व उसके ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %