काठगोदाम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई प्रकरण में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी: हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई प्रकरण के बाद देर रात पुलिस ने 25-30 अज्ञात लोगों पर धार्मिक भावना भड़काने, गालीगलौज व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। पुलिस अलर्ट है।
इधर हिन्दूवादी संगठनों के लोगों का घटना के विरोध में महापंचायत की है। शनिवार की रात काठगोदाम में शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़कर लौट रहे रक्षित, देव व मानस से समुदाय विशेष के लोगों ने मारपीट की थी। तमंचा दिखाकर दो युवकों को भी छुड़ा ले गए थे। देर रात थाने में एकत्र हिन्दूवादी संगठनों ने महापंचायत का ऐलान कर दिया था। रविवार की सुबह 10 बजे से मंदिर परिसर में लोगों का जुटना शुरू हो गया है। हिन्दूवादी संगठनों का कहना है कि समुदाय विशेष के लोगों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है।
चुन-चुन कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को टारगेट किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो काठगोदाम थाने में आंदोलन किया जाएगा। इधर, महापंचायत में पहुंचे एसओ प्रमोद पाठक ने लोगों को जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।